Deoghar news : सुरक्षा को लेकर स्टेशन पर बढ़ायी गयी चौकसी, लोगों को किया जा रहा जागरूक
संवाददाता, देवघर . पहलगांव आतंकी हमले के बाद आसनसोल डिवीजन के आदेशानुसार आरपीएफ की ओर से लगातार सर्तकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड
संवाददाता, देवघर . पहलगांव आतंकी हमले के बाद आसनसोल डिवीजन के आदेशानुसार आरपीएफ की ओर से लगातार सर्तकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड में है. इसके अलावा ट्रेनों व स्टेशनों पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही है, स्टेशनों व ट्रेनों में भी सुरक्षा बढ़ायी गयी है. यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशन पर अभियान भी चलाया जा रहा है. यात्रियों को स्केनर मशीन से होकर ही स्टेशन में प्रवेश करने को कहा जा रहा है. सामान की सुरक्षा करने के लिए माइकिंग के जरिये बताया जा रहा है. लावारिस सामान को नहीं छूने और संदिग्ध दिखने पर आरपीएफ को सूचना देने को कहा गया. वहीं बिना किसी कारण के अलार्म चेन नहीं खींचने, फुटबोर्ड, विकलांग और महिला डिब्बे में यात्रा न करने और सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 139 के बारे में जागरूक किया जा रहा है. मौके पर जसीडीह आरपीएफ के कर्मी व पदाधिकारी थे.
ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को किया जा रहा जागरूक
आरपीएफ जसीडीह व देवघर की ओर से यात्रियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. इसे लेकर बुधवार आरपीएफ पदाधिकारियों व कर्मियों ने मोहनपुर स्थित बलसारा गांव, तैलिया नावाडीह गांव में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. लोगों को पत्थरबाजी नहीं करने, रेल की पटरी पार नहीं करने, ट्रैक पर पत्थर नहीं डालने के लिए जागरूक किया, वहीं किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति दिखने पर इसकी सूचना आरपीएफ को देने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
