Deoghar news : सरकारी अस्पतालों के पांच सौ मीटर की परिधि में नहीं संचालित होगा कोई लैब व जांच केंद्र

संवाददाता, देवघर. किसी भी सरकारी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी का अस्पताल के समीप अब निजी क्लिनिक, जांच केंद्र, लैब या डायग्नोस्टिक सेंटर नहीं चलेगा. इसे लेकर विभागीय आदेशानुसार सिविल सर्जन

By RAJIV RANJAN | August 20, 2025 9:36 PM

संवाददाता, देवघर. किसी भी सरकारी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी का अस्पताल के समीप अब निजी क्लिनिक, जांच केंद्र, लैब या डायग्नोस्टिक सेंटर नहीं चलेगा. इसे लेकर विभागीय आदेशानुसार सिविल सर्जन डॉ युगल किशाेर चौधरी ने पत्र जारी कर सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक समेत सभी सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया है, साथ ही वैसे निजी क्लिनिक, जांच केंद्र, लैब या डायग्नोस्टिक सेंटर को चिह्नित कर सूची तैयार करें, जो किसी सरकारी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी का हो या संचालित किया जा रहा है. इसकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध करायें, ताकि कार्रवाई हो सके. मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने कहा कि विभाग के आदेशानुसार जो भी सरकारी स्तर पर कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल के 500 मीटर और सीएचसी के 250 मीटर के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निजी क्लीनिक, जांच केंद्र, लैब ओर डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन नहीं कर सकते हैं. ऐसा करने पर उक्त जांच केंद्र व क्लिनिक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जायेगा. इसे लेकर पत्र जारी कर डीएस व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सूची मांगी गयी है. जानकारी अनुसार सदर अस्पताल के समीप कई चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का जांच केंद्र व लैब संचालित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है