Deoghar news : सदर अस्पताल में मेडिकल कचरे के दुर्गंध से लोगों को हो रही परेशानी
संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल परिसर में इन दिनों गंदगी से हो रही दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल आने वाले लोगों को नाक बंद कर
संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल परिसर में इन दिनों गंदगी से हो रही दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल आने वाले लोगों को नाक बंद कर अपना काम करना पड़ रहा है . अस्पताल परिसर में रखे मेडिकल कचरे के बारिश के पानी से भीग कर परिसर में फैल जाने से दुर्गध बढ़ गया है. ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों च अन्य लोगों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. जबकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से मेडिकल कचरा रखने के लिए अस्पताल के पीछ़े रजिस्ट्रेशन काउंटर के बगल में छोटे- छोटे कमरे बनाये गये हैं, बावजूद अस्पताल परिसर के पार्किंग स्थल में कचरा फेंका जाता हैं, जिससे निकलने वाला गंदा पानी परिसर के अंदर सड़क पर बह रहा हैं, जिससे लोगों को सड़क पर चलने में भी परेशानी हो रही है. मामले को लेकर डीएस डॉ सुषमा बर्मा ने बताया कि कचरा उठाव के लिए नगर निगम को कहा गया है. पानी निकासी नहीं हो रही हैं इससे परेशानी हो रही है. इन सारी समस्या को लेकर विभाग के उच्च अधिकारी को लिखित जानकारी दी गयी है. आदेश आने पर कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
