Deoghar news : सदर अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण तय समय में नहीं हो सका पूरा
संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल परिसर में सीएस कार्यालय के पीछे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट (अस्पताल ) का निर्माण कार्य
संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल परिसर में सीएस कार्यालय के पीछे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट (अस्पताल ) का निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसका निर्धारित समय मई माह था, जो बीत गया है. कार्य पूरा नहीं होने पर जुलाई तक एक्सटेंशन भी मिला. लेकिन अगस्त महीन के 10 दिन बीत जाने के बाद भी कंपनी की ओर से इसे पूरा नहीं किया गया है.
मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि पहले इसका मई माह तक पूरा किया जाना था, लेकिन नहीं हो सका, इसके बाद कंपनी को दो महीना बढ़ाकर जुलाई माह तक कंपनी की ओर से पूरा कर लेने लक्ष्य दिया गया है. बावजूद कंपनी की ओर से इसे पूरा नहीं किया जा सका है. इस कारण से अबतक हैंडओवर नहीं किया जा सका है.भवन निर्माण संबंधी कई काम अब भी है बाकी
सीसीयू का निर्माण 23 करोड़ 19 लाख की लागत से कराया जा रहा है, जिसमें 50 बेड के साथ, केयर लैब, आइसीयू 10 बेड, एचडीयू छह बेड, डायलिसिस दो बेड, एमसीएच दो. इमरजेंसी बेड, ऑपरेशन थिएटर दो, एलडीआर दो, आइसोलेशन वार्ड की सुविधा होनी है. लेकिन अबतक भवन निर्माण कार्य के बाद कई काम आज भी अधूरे है, इसमें फॉल्स सिलिंग, लिफ्ट, पेनल रूम, खिड़की, दरवाजा, शौचालय, बैसीन, रोड, मुख्य गेट का काम भी पूरा नहीं हो सका है. सिविल सर्जन डॉ चौधरी ने बताया कि यदि कंपनी की ओर से अब भी जोर- शोर के कार्य किया जायेगा, तो भी इस दिसंबर से पहले पूरा नहीं कर सकते हैं. इसे लेकर विभाग के उच्च अधिकारी को भी जानकारी दी गयी है. वहीं मामले को लेकर सीसीयू निर्माण के इंजीनियर मनीष राज ने बताया कुछ काम बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. कार्य को पूरा करने के लिए विभाग से कुछ माह का एक्सटेंशन मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
