Deoghar news : साइबर पुलिस की बड़ी कामयाबी, परसबनी जंगल से चार साइबर आरोपी गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की विशेष टीम ने देवीपुर थाना क्षेत्र

By ASHISH KUNDAN | August 19, 2025 7:27 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की विशेष टीम ने देवीपुर थाना क्षेत्र के परसबनी जंगल में छापेमारी कर चार साइबर आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ये आरोपी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर आमलोगों को ठगने की वारदात को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवीपुर थाना क्षेत्र के गोयठाडीह गांव निवासी सगे भाई मनोहर कुमार दास और अनtप कुमार दास, उसी गांव के अमन कुमार दास और मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव निवासी अनिल कुमार दास के रूप में हुई है.

पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वे विभिन्न मोबाइल नंबरों से लोगों को कॉल करते थे. सरकारी अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को भ्रमित करते और उनकी गोपनीय बैंकिंग जानकारी हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड जब्त किये हैं. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बरामद मोबाइल नंबरों से पहले भी कई ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल क्षेत्र में कुछ लोग फर्जी अधिकारी बनकर साइबर ठगी कर रहे हैं. इसके बाद साइबर थाना इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता, एसआइ अजय कुमार और सशस्त्र बलों की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों को मौके पर दबोच लिया. फिलहाल चारों साइबर आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कराया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.

हाइलाइट्स

*पुलिस ने चार मोबाइल सहित पांच सिम कार्ड जब्त किये*बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की कई शिकायतें पहले से दर्ज

*देवीपुर थाना क्षेत्र के परसबनी जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

*फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर करते थे ठगी

*गिरफ्तार ठगों के नेटवर्क की तलाश में पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है