Deoghar news : निजी क्लिनिक के कंपाउंडर का मोबाइल खोया, पत्नी के एकाउंट से 44199 रुपये की निकासी

वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थानांतर्गत आशाराम केशान रोड स्थित एक प्राइवेट हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर के कंपाउंडर का मोबाइल खो जाने के बाद साइबर ठगों ने उनके परिवार को बड़ा आर्थिक

By ASHISH KUNDAN | August 19, 2025 8:08 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थानांतर्गत आशाराम केशान रोड स्थित एक प्राइवेट हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर के कंपाउंडर का मोबाइल खो जाने के बाद साइबर ठगों ने उनके परिवार को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. मोबाइल से छेड़छाड़ कर ठगों ने कंपाउंडर की पत्नी के बैंक खाते से चार बार में कुल 44,150 रुपये उड़ा लिये. मामला सामने आने के बाद पीड़ित ने देवघर के संबंधित थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित कंपाउंडर कमल किशोर कुमार मूल रूप से सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के खापचोवा गांव के रहनेवाले हैं.

उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को उनका मोबाइल सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र में खो गया था, जिसकी सूचना उन्होंने थाने में भी दर्ज करायी थी. उसी मोबाइल नंबर से उनकी पत्नी उर्मिला देवी का बैंक खाता लिंक था. कमल किशोर ने बताया कि मोबाइल हाथ लगने के बाद अज्ञात आरोपी ने पहले उस नंबर से यूपीआइ बनाया. इसके बाद पांच अगस्त को 49 रुपये का रिचार्ज किया, फिर उसी दिन दो बार में 2000 और 2500 रुपये निकाले गये. अगले दिन 06 अगस्त को खाते से 39,000 और 650 रुपये की निकासी कर ली गयी. मामले की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब उर्मिला देवी बैंक से रुपये निकालने पहुंचीं और खाते में बैलेंस न मिलने पर उन्हें ठगी की घटना का अंदाजा हुआ. इसके बाद पीड़ित परिवार मंगलवार को साइबर थाने पहुंचा और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से ठगी की रकम वापस दिलाने और आरोपी को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है.

हाइलाइट्स

॰मोबाइल खोने के बाद ठगों ने बनाया यूपीआइ, चार बार में उड़ाये 44,150 रुपये

॰रिचार्ज से शुरू हुआ साइबर फ्रॉड का खेल, पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है