Deoghar news : नाबालिग गायब, टोटो चालक व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी
वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर शहरी क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत किशोरी के पिता ने कुंडा थाने में
वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर शहरी क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत किशोरी के पिता ने कुंडा थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में परिजन ने मुन्ना कुमार सहित उसके दोस्त टोटो चालक गौरीपुर निवासी सुमित कुमार को आरोपी बनाया है. आवेदन में कहा गया है कि 19 अगस्त की रात लगभग साढ़े 10 बजे खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी घर में नाबालिग लड़की नहीं दिखी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. बाद में जानकारी मिली कि आरोपित मुन्ना ने पास के गांव निवासी दोस्त सुमित की मदद से नाबालिग को बहला-फुसलाकर कहीं अन्यत्र भगा ले गया है. यह भी जिक्र है कि मुन्ना का दोस्त टोटो चालक है. पीड़ित पिता ने आशंका जतायी है कि उनकी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे ऐसे में पुलिस जल्द खोजबीन कर कानूनी कार्रवाई करे. इस मामले में कुंडा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
