Deoghar news : भादो माह के अंतिम दिन करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, अनंत चतुर्दशी पर भक्तों ने बंधवाये रक्षा सूत्र
संवाददाता, देवघर. भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि शनिवार को बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस दौरान शनिवार को करीब एक लाख कांवरियों व
संवाददाता, देवघर. भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि शनिवार को बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस दौरान शनिवार को करीब एक लाख कांवरियों व श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. शनिवार की शाम पट बंद होने तक बाबा पर जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी थी. शनिवार को श्रद्धालु अनंत चतुर्दशी और भादो मेला के अंतिम दिन होने के कारण काफी संख्या में श्रद्धालु जलार्पण के लिए पहुंचे थे. सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हुई, जो जलार्पण के लिए समय बढ़ते रहने के साथ ही जलसार चिल्ड्रेन पार्क तक पहुंच गया. देर शाम तक शिवराम झा चौक मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया गया और संस्कार मंडप के रास्ते मंदिर के गर्भगृह तक भेजा गया, जहां भक्तों ने जलार्पण किया. इस दौरान बाबा मंदिर में शनिवार को पट बंद होने तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने स्पर्श पूजा की. इसके पहले शनिवार की सुबह पट खुलने के बाद सबसे पहले बाबा पर कांचा जल चढ़ाया गया, इसके बाद बाबा की सरकारी पूजा की गयी. इसके बाद कांवरियों व भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिये गये. पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जयकारा लगाते हुए मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना की, साथ ही मंदिर परिसर में आरती कर मंगलकामना भी की. वहीं श्रद्धालुओं ने परिसर में कई धर्मिक अनुष्ठान कराये. मौके पर 6981 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से पूजा अर्चना की. इस दौरान बाबा के दर्शन के बाद भगवान अनंत की पूजा व कथा सुनकर पुरोहितों से भक्तों को अनंत रक्षा सूत्र बांधा. मान्यता है कि समुद्र मंथन के बाद अनंत रूप में भगवान की प्राप्ति हुई थी. वहीं श्रद्धालुओं अनंत चतुर्दशी पर कच्चे धागे का रक्षा सूत्र भगवान को अर्पित कर इसे श्रद्धालु अपनी बांह में बांधते हैं. यह अंनत सूत्र 14 गांठ वाला धागा भगवान विष्णु को अर्पित करके अनंत चतुर्दशी व्रत की कथा को कहने या सुनने व भगवान विष्णु के मंत्रों का जप करने से सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है, इसके अलावा अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अलावा भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, मां यमुना और शेषनाग की विशेष पूजा की जाती है. वहीं रविवार को चंदग्रहण लगने के कारण रविवार की शाम में ही बाबा मंदिर का पट बंद कर दिया जायेगा, साथ पूर्णिमा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. ताकि श्रद्धालु सुगम जलार्पण कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
