डीसी ने हिरणपुर में रामनवमी मेला स्थल का लिया जायजा
हिरणपुर. उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को हिरणपुर मवेशी हाट में आयोजित रामनवमी मेला स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार मौजूद रहे. उपायुक्त ने
हिरणपुर. उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को हिरणपुर मवेशी हाट में आयोजित रामनवमी मेला स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार मौजूद रहे. उपायुक्त ने पंडाल, लाइट, साफ-सफाई, मेला में लगे झूले का निरीक्षण किया. वहीं, मेला समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर भगत से मेला से जुड़े आवश्यक जानकारी ली. मेला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी महोत्सव 30 से 19 अप्रैल तक आयोजित की गयी है. 30 मार्च को भव्य कलश यात्रा व कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो जायेगा. इसके बाद संध्या 4 बजे सात दिवसीय रामकथा का आयोजन भी होगा. वहीं 6 अप्रैल की दोपहर 2 बजे से रामनवमी जुलूस निकाला जायेगा. 7 अप्रैल को सोनभद्र के कलाकारों की ओर से झांकी प्रस्तुति की जाएगी. वहीं 8 व 9 अप्रैल को संथाली नागड़े एनएच प्रतियोगिता एवं 11 अप्रैल को स्थानीय बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. 12 से 16 अप्रैल तक रामचरितमानस कथा का आयोजन होगा. 18 अप्रैल को प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. 19 अप्रैल को महाप्रसाद वितरण के बाद मेले का समापन होगा. मौके पर समिति के उपाध्यक्ष बिपिन यादव, कोषाध्यक्ष संजय साहा, उज्ज्वल साहा, सुमित भगत, चंदन दत्ता, विक्की रविदास आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
