पटना से कोलकाता जा रहे दो लोगों को वाहन में ही बना लिये बंंधक, लूट ली 40 लाख की रकम

कस्टम अधिकारी बन कर 40 लाख रुपये की डकैती की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिये है. पटना से कोलकाता जा रहे दो लोगों पटेल हर्षद भाई और पटेल हर्षद कुमार को एनएच-19 पर बांसकोपा टोल प्लाजा के पास उनकी ही गाड़ी में बंधक बनाकर बदमाशों ने उन्हें लूट लिया.

By AMIT KUMAR | September 24, 2025 9:35 PM

आसनसोल.

कस्टम अधिकारी बन कर 40 लाख रुपये की डकैती की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिये है. पटना से कोलकाता जा रहे दो लोगों पटेल हर्षद भाई और पटेल हर्षद कुमार को एनएच-19 पर बांसकोपा टोल प्लाजा के पास उनकी ही गाड़ी में बंधक बनाकर बदमाशों ने उन्हें लूट लिया. 12 सितंबर 2025 की सुबह पौने पांच यह घटना हुई, जिसकी शिकायत 23 सितंबर रात को कांकसा थाने में दर्ज हुई. पटेल हर्षद भाई की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कांड संख्या 286/25 में बीएनएस की धारा 126(2)/319(2)/310(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय तथा डीडी) डॉ. अरविंद कुमार आनंद ने कहा कि हथियार के बल पर 40 लाख रुपये लूटने की शिकायत मिली है. डकैती का मामला दर्ज हुआ है. शिकायतकर्ता पटेल हर्षद भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि 11 सितंबर को वे पटना से कोलकाता के लिए निजी वाहन से रवाना हुए. वाहन में बने एक वॉल्ट में 40 लाख रुपये थे. वे पटेल बिपिन कुमार के अधीन काम करते हैं. कोलकाता जाने के दौरान उनके साथ गाड़ी में पटेल हर्षद कुमार मौजूद थे. 12 सितंबर की सुबह पौने पांच बजे एनएच-19 पर बांसकोपा टोलप्लाजा पार करते ही दो लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवायी. उनलोगों ने अपना परिचय कस्टम अधिकारी के रूप में दिया और आइकार्ड भी दिखाया. कुल चार लोग गाड़ी में आ गये और स्टेयरिंग संभाल ली. गाड़ी चल पड़ी. गाड़ी के आगे-पीछे कुल तीन और गाड़ियां उनके साथ चल रही थी. सभी वाहनें टोल प्लाजा से आठ-दस किलोमीटर आगे आकर एकसाथ रुकी. छह-आठ अन्य वाहनों से निकले और उनलोगों की चाकू की नोक पर रखकर तलाशी शुरू कर दी. वे लोग सारा पैसा छीन लिया. इसके अलावा उनके पास मौजूद दस हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, गाड़ी का कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, परिचय पत्र सारा कुछ लेकर तीन वाहनों में निकल गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है