Dalme trekking organised on world tourism day : 40 छात्राओं ने लिया दलमा ट्रेनिंग का अनुभव

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में दलमा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | September 25, 2025 10:26 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में दलमा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. इसमें 40 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और ट्रेनिंग अनुभव हासिल किया. प्रतिभागियों ने जहां ट्रेकिंग गतिविधि में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. वहीं, स्वच्छता अभियान को भी प्रोत्साहित करते हुए स्वच्छ एवं हरित पर्यटन का संदेश दिया. इस कार्यक्रम का सफल आयोजन वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं करीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई के सहयोग से किया गया. आयोजन में जिला खेल पदाधिकारी सह जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ मनीष जोंको व अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है