बिहार का मानचित्र बनाकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत धोरैया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के तहत बिहार का मानचित्र मानव शृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | September 24, 2025 9:21 PM

धोरैया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत धोरैया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के तहत बिहार का मानचित्र मानव शृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. प्रखंड समन्वयक ने स्वच्छता कर्मियों को अपने पंचायत के सभी गांव एवं टोला में साफ-सफाई को व्यापक तरीके से स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के तहत 2 अक्तूबर तक पूरी तत्परता से साफ सफाई करने हेतु प्रेरित किया गया. प्रखंड समन्वयक द्वारा बताया गया कि गंदगी के कारण ही कई बीमारियां होती है, इसका एक ही समाधान है कि अपने आसपास साफ सफाई रखें, गंदगी ना फैलावें, कचरे को सही तरीके से निष्पादन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है