सड़क मरम्मत के लिए माकपा ने किया चक्काजाम, चाहते हैं, बने ओवरब्रिज भी
रानीगंज के साहेबगंज बाईपास से दामोदर घाट तक मेदिनीपुर रोड की तत्काल मरम्मत और रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को सीपीआई (एम) रानीगंज एरिया कमेटी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60, साहेबगंज मोड़ पर सड़क अवरोध कर दिया.
रानीगंज.
रानीगंज के साहेबगंज बाईपास से दामोदर घाट तक मेदिनीपुर रोड की तत्काल मरम्मत और रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को सीपीआई (एम) रानीगंज एरिया कमेटी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60, साहेबगंज मोड़ पर सड़क अवरोध कर दिया. इस अचानक हुए प्रदर्शन के कारण कई घंटों तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा. पथावरोध की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रानीगंज के बीडीओ से संपर्क किया. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि सड़क और ओवरब्रिज निर्माण के मुद्दे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के साथ चर्चा की जाएगी. इस आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरोध हटाया.बाइपास सड़क पर काफी समय तक एक विरोध-सभा भी चली, जिसमें माकपा नेता हेमंत प्रभाकर, मलयकांति मंडल व करुणा बाउरी ने भाषण दिया, जबकि कार्यक्रम का कमलकांति पाल ने संचालन किया. हेमंत प्रभाकर ने कहा, “हम दुर्गापूजा से पहले सड़क जाम करने के लिए आम जनता से माफी चाहते हैं, लेकिन जनता के प्रति हमारी जवाबदेही भी है.” उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले साहेबगंज से बल्लभपुर फाड़ी तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू हुआ था, जिसके लिए कोलतार को हटा दिया गया था, लेकिन उसके बाद से कोई काम नहीं हुआ.सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और निकले हुए पत्थर हैं, जिनके कारण रोज़ दुर्घटनाएं हो रही हैं.उन्होंने यह भी बताया कि इस मार्ग पर चार स्कूल और एक अस्पताल भी स्थित है.
नेताओं ने आगे कहा कि रेल लाइन पर ओवरब्रिज के निर्माण की मांग भी कई वर्षों से लंबित है. रेलवे गेट पर रोज़ाना भारी जाम लगता है, जिससे लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हुआ, तो माकपा एक और बड़ा आंदोलन करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
