डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज
जिला प्रशासन ने की शांति एवं भाईचारे के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील, जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक
जिला प्रशासन ने की शांति एवं भाईचारे के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील, जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक
औरंगाबाद नगर. गुरुवार को समाहरणालय स्थित योजना भवन में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के सफल, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन, पूजा पंडालों के आयोजक, शांति समिति के सदस्य तथा जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए.बैठक के दौरान डीएम ने समिति सदस्यों, आयोजकों एवं जनप्रतिनिधियों से पूजा पर्व के आयोजन से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों की जानकारी प्राप्त की. उपस्थित सदस्यों द्वारा सड़क एवं पुल-पुलिया की स्थिति, यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण की समस्या, शराब की बिक्री पर नियंत्रण तथा अन्य जनसुविधा संबंधी विषयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया. जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और यह आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन इन समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व जिले में शांति, सौहार्द, आपसी भाईचारा एवं धार्मिक एकता के साथ मनाया जाये. विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की जा चुकी है तथा सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कर दी गई है. डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जिला पर्षद के अंतर्गत छोटे वेंडरों और ठेला चालकों के लिए पृथक स्थल चिह्नित किया गया है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. शहर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और अन्य निकाय क्षेत्रों में भी कैमरे लगाये जाने का प्रयास किया जा रहा है. दुर्गा पूजा के अवसर पर चिकित्सा शिविर आयोजित किये जायेंगे तथा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पूर्णतः मुस्तैद रहेंगी. मूर्ति विसर्जन के अवसर पर शांति समिति के सदस्य एवं आयोजन समिति के प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया.सभी पूजा पंडालों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की होगी तैनाती
सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि लगभग सभी पूजा पंडालों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती रहेगी. डीजे बजाना पूर्णतः वर्जित रहेगा और उल्लंघन की स्थिति में आयोजकों एवं संचालकों के विरुद्ध सीधे प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सभी प्रमुख स्थलों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाए, यदि कोई ऐसा प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, नगर पर्षद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
