एमएल आर्य कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता अभियान

कसबा

By Abhishek Bhaskar | September 26, 2025 5:19 PM

कसबा. स्थानीय मुंशी लाल आर्य महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को प्रधानाचार्य डॉ. रीता सिन्हा की अध्यक्षता में और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विष्णुदेव पासवान के नेतृत्व में स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षकेतर एवं अन्य कर्मियों ने भाग लिया. मौके पर मौजूद छात्र एवं छात्राओं सहित महाविद्यालय के कर्मियों ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर महाविद्यालय के प्रांगण और उसके आसपास साफ-सफाई की . मौके पर प्रधानाचार्य डॉ रीता सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है. स्वच्छता से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है. एनएसएस पदाधिकारी डॉ विष्णुदेव पासवान ने कहा कि सभी को अगर स्वस्थ रहना है तो स्वच्छता अपनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है