बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत किया क्लेम भुगतान

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतका सदामी देवी के नॉमिनी हीरामन गंझू को बीमा क्लेम दिया गया.

By DINESH PANDEY | September 1, 2025 7:30 PM

खलारी. बैंक ऑफ इंडिया खलारी शाखा में सोमवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतका सदामी देवी (जहलीटांड़, पंचायत–विश्रामपुर, खलारी) के नॉमिनी हीरामन गंझू को बीमा क्लेम की राशि दो लाख रुपये का भुगतान किया गया. इस मौके पर शाखा के एडमिन रजत कश्यप ने बताया कि क्लेम 26 अगस्त को किया था, जिसका भुगतान पांच दिन के अंदर ही कर दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम मात्र 436 रुपये है, जिसके तहत आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में बीमाधारक के आश्रितों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. श्री कश्यप ने बताया कि यह योजना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बहुत सहायक है तथा समय पर क्लेम भुगतान से लाभुकों को राहत मिलती है. इस अवसर पर मुख्य रूप से शाखा क्रेडिट प्रभारी मोहम्मद सदीक, ऋण अधिकारी समीर लकड़ा, शाखा बीसी मुकेश मुंडा, यशवर्धन साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है