चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़, लाखों रुपये का सोने, चांदी के आभूषण के साथ एक गिरफ्तार
कुटुंबा थाना की पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव में छापेमारी कर गृहभेदन मामले का एक चोर को दबोच लिया है
कुटुंबा. कुटुंबा थाना की पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव में छापेमारी कर गृहभेदन मामले का एक चोर को दबोच लिया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष इमरान आलम ने गुरुवार की रात में की है. पकड़ा गया चोर धंनजय मुसहर नवीनगर निवासी प्रमोद मुसहर का पुत्र बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की रात इसी थाना क्षेत्र के खपिया गांव में राकेश कुमार के घर चोरी की घटना हुई थी. मामले में गृह स्वामी ने पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरूद्ध थाना कांड संख्या 132/25 दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गई. सटीक सूचना के आधार पर एक चोर को पकड़ लिया गया है.पुलिस ने उसके पास से चोरी का 35 ग्राम सोना व 250 ग्राम चांदी का आभूषण बरामद किया. पूछताछ के दौरान चोर ने खपिया गांव के साथ-साथ अन्य जगह गृह भेदन की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि खपिया गांव में हुई चोरी की घटना में करीब-करीब चोर गिरोहों का भंडाफोड़ कर लिया गया है. उक्त घटना में शामिल गिरोह के अन्य सदस्य इधर-उधर चल रहे है. पुलिस शीघ्र हीं गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है. जरूरत पड़ने पर उसे पुनः रिमांड पर लिया जाएगा. विदित हो कि चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि होने से लोग दहशत के माहौल में जी रहे है. हालांकि विभिन्न थाने की पुलिस चोरो को गिरफ्त में लेने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए ग्रामीण से अपेक्षित सहयोग की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
