Siwan News : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मंडल कारा का किया निरीक्षण

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरुण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के द्वारा गुरुवार की दोपहर मंडल कारा का निरीक्षण किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 25, 2025 10:08 PM

सीवान.

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरुण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के द्वारा गुरुवार की दोपहर मंडल कारा का निरीक्षण किया गया. वहां जेल की विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई और भोजन व्यवस्था, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, रसोईघर, सेल, कारा अस्पताल आदि का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान बंदियों से रूबरू हुए तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए और उन्हें पूर्ण न्याय का भरोसा दिलाया. इसके बाद कारा के प्रशासन एवं कल्याण कार्यों का जायजा लिया गया. उन्होंने पुरुष वार्ड एव वृद्ध वार्ड के बंदियों से भी पूछताछ की. मौके पर काराधीक्षक, देवाशीष कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक, कारा चिकित्सक, सहायक अधीक्षक एवं अन्य कारा कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है