Chaibasa News : अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरायी बाइक, पिता की मौत, बेटी घायल

चक्रधरपुर. खूंटपानी प्रखंड के भोया रेलवे फाटक के समीप सड़क दुघर्टना में दुपाई निवासी विश्वनाथ मुंडरी (45) की मौत हो गयी. जबकि उनकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By ATUL PATHAK | November 9, 2025 10:46 PM

चक्रधरपुर. खूंटपानी प्रखंड के भोया रेलवे फाटक के समीप सड़क दुघर्टना में दुपाई निवासी विश्वनाथ मुंडरी (45) की मौत हो गयी. जबकि उनकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना रविवार दोपहर करीब ढाई बजे की है. जानकारी के अनुसार खूंटपानी प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय में दुपाई गांव की जेमा कुई रसोइया का काम करती है. उसकी सात वर्षीया बेटी सकीना मुंडरी उसके पास थी. उसे लाने के लिए बच्ची के पिता विश्वनाथ मुंडारी जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर गांव के दामु तियू के साथ बाइक से कस्तूरबा विद्यालय खूंटपानी गये थे. यहां से बेटी को लेने के बाद अपने घर दुपाई लौट रहे थे. इसी दौरान भोया रेलवे फाटक के पास उनकी बाइक पत्थर से टकरा गयी. इससे विश्वनाथ सड़क पर गिर गये. इस घटना में विश्वनाथ मुंडारी को गंभीर चोट लगी, जबकि बच्ची के सिर पर तथा दामु तियू को पैर में चोट लगी. परिजनों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद विश्वनाथ मुंडारी को नजदीक के सरकारी अस्पताल खूंटपानी ले जाया गया. पर अस्पताल बंद था. वहीं एंबुलेंस के लिए संपर्क किया गया, तो एंबुलेंस चालक ने छुट्टी पर होने की बात कही. किसी तरह की मदद नहीं मिली. यदि खूंटपानी में प्राथमिक उपचार हो जाता, तो विश्वनाथ मुंडारी की जान बच जाती. पुलिस दुर्घटना की जानकारी लेने के बाद शव को अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.

राजनगर में सड़क हादसे में टाटा स्टील फाउंडेशन कर्मी की मौत, भारी वाहनों के आवागमन पर नो इंट्री की मांग

राजनगर. राजनगर-सरायकेला मुख्य मार्ग पर बाबा तिलका मांझी चौक के पास शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में मगरकेला (ढीपासाई) निवासी रामराय हांसदा (38) की मौत हो गयी. मृतक टाटा स्टील फाउंडेशन में कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के रूप में कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार, रामराय हांसदा किसी काम से बाइक से जमशेदपुर गये थे. लौटने के क्रम में शनिवार रात करीब 11 बजे बाबा तिलका मांझी चौक के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नो इंट्री को लेकर प्रशासन ने शीघ्र कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन करेंगे :

ग्रामीणों का कहना है कि हाता-चाईबासा एवं राजनगर-सरायकेला मुख्य मार्ग पर दिन-रात भारी वाहनों की आवाजाही रहती है, जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर नो-इंट्री नियम लागू करने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है. चेतावनी दी गयी कि यदि शीघ्र कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गयी है.

मनोहरपुर में सुरक्षा बलों की बस और कार में टक्कर तीन घायल, बालेश्वर से राउरकेला जा रहे थे कार सवार

मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना के मेदासाई गांव के पास सुरक्षा बलों की बस और कार में टक्कर हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की एक बस ने ओडिशा के बालेश्वर से राउरकेला जा रही कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बस मौके पर बिना रुके अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी. इस घटना में कार में सवार राउरकेला बालू घाट निवासी शांतिलता भुइयां (45), अनीता भुइयां (23) और शिवानी भुइयां (5) को चोट लगी है. घटना को लेकर शांति लता ने बताया कि वे लोग अपनी कार से बालेश्वर से राउरकेला जा रहे थे. इसी दौरान मेदासाई गांव के पास जराइकेला की ओर से जा रही सुरक्षा बलों की तेज रफ्तार मुस्कान बस ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग गयी. घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. उन्होंने बताया कि कार चालक उनका बेटा विवेक भुइयां घटना के बाद बस को रोकवाने का प्रयास किया, पर बस चालक ने बस नहीं रोकी. उसके बाद वह किसी से लिफ्ट लेकर बस का पीछा भी किया. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच जरूरी कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है