मवेशी तस्कर ने पशुपालक को मारी गोली, मौत

एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर ली जानकारी

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 24, 2025 8:13 PM

नरपतगंज/अररिया. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर कजरा नदी के समीप बुधवार की सुबह मवेशी चोरी के बाद पिकअप पर लोड करने के दौरान पशुपालक के पहुंचने पर पिकअप सवार अपराधियों ने पशुपालक को सीने में गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं पशुपालक के साथ मौजूद बाइक सवार एक व्यक्ति बाल-बाल बच गये. घटना के बाद अपराधी पिकअप लेकर भाग गये. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची व कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल व परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद नरपतगंज पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक पलासी वार्ड 15 निवासी 50 वर्षीय मो सोहराब पिता स्वर्गीय मोजिबुर है. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात पलासी वार्ड 15 निवासी मो सोहराब की एक भैंस दरवाजे पर से चोरी हो गयी थी. भैंस चोरी होने के बाद जब गृहस्वामी मो सोहराब की नींद खुली तो भैंस चोरी के बाद खोजबीन करने लगे.

मवेशी तस्कर को कजरा धार के निकट पकड़ा

वह बाइक से पड़ोस के मो गफ्फार के साथ भैस खोजने को लेकर निशानदेही पर देर रात ही फारबिसगंज रामपुर तक पहुंचा. जहां पर भैंस नहीं मिलने पर दोनों धर्मकांटा के पास खड़ा हो गये. जैसे ही धर्मकांटा के पास से एक खाली पिकअप पलासी की ओर आता दिखा तो उसका पीछा किया. पिकअप पर सवार अपराधी हरिपुर के समीप कजरा नदी के पास पिकअप रोककर उस पर मवेशी को चढ़ा रहे थे. जब दोनों ने बाइक रोककर अपने मवेशी की पहचान कर ली तो इसके बाद आक्रोशित अपराधियों ने गोली चला दी. एक गोली मो सोहराब के सीने में लगी, जिससे सोहराब की मौत हो गयी. वहीं दूसरी गोली गफ्फार के बगल से निकली इस घटना में गफ्फार बाल-बाल बच गये. जानकारी मिलते ही विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम आदि ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.

टेक्निकल टीम कर रही जांच

मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं बताया कि अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम व टेक्निकल व डीआइयू की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

जल्द होगा घटना का उद्भेदन

एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि पशुपालक की गोलीमार हत्या हुई है. घटनास्थल पर एफएसएल टीम व टेक्निकल टीम पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

—————

विधायक ने मृतक क परिजनों को दी सांत्वना

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत के वार्ड संख्या 05 में बुधवार सुबह 50 वर्षीय पशुपालक की गोली मारकर हत्या करने की जानकारी मिलते हीं नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं विधायक ने घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त किया. जबकि प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के साथ-साथ कठोर कार्रवाई की मांग किया. वहीं विधायक ने बताया कि इस दुख की घड़ी में हम मृतक के परिजनों के साथ खड़े हैं, जिस तरह अपराधियों द्वारा गोली मारकर पशुपालक की हत्या की गई है व बर्दास्त के लायक नहीं है. मामले में बताया कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करेगी. विधायक ने कहा कि मृतक खेती-बाड़ी व पशु रखकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनको छह पुत्र व दो पुत्री हैं, घटना के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.39

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है