Dhanbad News: कार्मेल ऑरा में कार्मेल स्कूल डिगवाडीह ओवरऑल चैंपियन

Dhanbad News: कार्मेल स्कूल धनबाद में गुरुवार को अंतर विद्यालयय सांस्कृतिक उत्सव कार्मेल ऑरा 2025 का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व मदर वेरोनिका को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी.

By MAYANK TIWARI | September 26, 2025 3:06 AM

कार्मेल स्कूल धनबाद में गुरुवार को अंतर विद्यालयय सांस्कृतिक उत्सव कार्मेल ऑरा 2025 का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व मदर वेरोनिका को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. कार्यक्रम में कलात्मक अभिव्यक्ति के तहत कई आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इनमें ब्रेन बैटल, मेलोडिक वॉइसेस, पोर्ट्रेट, कोरल हार्मनी, संगीत सुरभि और वाइब्रेंट स्टेप्स शामिल थे. कार्यक्रम में कार्मेल स्कूल धनबाद के अलावा कार्मेल स्कूल देवली, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. सभी प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं के बाद कार्मेल स्कूल डिगवाडीह को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया.

ये थे निर्णायक

निर्णायक के रूप में बीबीएमकेयू के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन डॉ. देवजानी विश्वास, मिसेज इंडिया की तृतीय स्थान प्राप्त विजेता (कार्मेल की पूर्व छात्रा) अंकिता बनर्जी, पूर्व रेल कर्मचारी धनबाद के कलाकार अरुण कुमार बनर्जी, कार्मेल जूनियर कॉलेज, जमशेदपुर द क्विज मास्टर, संकाय सदस्य प्रभा प्रकाश थे.

मौके पर कार्मेल स्कूल देवली की प्रधानाचार्य सिस्टर प्रमोदिनी, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की प्रधानाचार्य सिस्टर देवश्री, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की प्रबंधक सिस्टर प्रियल के अलावा कार्मेल स्कूल धनबाद की प्रबंधक सिस्टर श्रेया एसी, प्रधानाचार्य सिस्टर एम सिल्वी एसी, उप प्रधानाचार्य सिस्टर एल्सी जोसेफ एसी, प्राइमरी समन्वयक सिस्टर अमला पुष्पम एसी माैजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है