Buxar News : रघुनाथपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसने से फूल विक्रेता की मौत

ब्रह्मपुर. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब 20 वर्षीय धनजी माली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया. प्रत्यक्षदर्शियों

By MRITUNJAY SINGH | December 9, 2025 9:42 PM

ब्रह्मपुर. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब 20 वर्षीय धनजी माली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के पैर फिसलने से यह हादसा हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर चीख-पुकार मच गयी और वेंडर एवं अन्य लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. घायल धनजी को आनन-फानन में रघुनाथपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी.

जानकारी के अनुसार मृतक धनजी माली सिमरी थाना क्षेत्र का निवासी था और पटना से फूल लाकर ब्रह्मपुर नगर पंचायत में बिक्री करता था. प्रतिदिन की तरह वह फूल लाने के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और रेलवे सुरक्षा उपायों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है