बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान को घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गंगा स्नान कर की पूजा-अर्चना, दरिद्र नारायण में बांटे दान मुंगेर . बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धुलाओं की भीड़ शहर से

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:07 PM

गंगा स्नान कर की पूजा-अर्चना, दरिद्र नारायण में बांटे दान

मुंगेर . बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धुलाओं की भीड़ शहर से लेकर गांव तक के गंगा तटों पर उमड़ी पड़ी. गंगा स्नान के बाद महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर की और दरिद्र नारायण के दान किये. यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा.

गंगा स्नान को उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गुरुवार की अहले सुबह से ही गंगा स्नान के लिए गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. शहर के कष्टहरणी घाट, सोझी घाट, बबुआ घाट, लाल दरवाजा घाट, शंकरपुर घाट, श्यामपुर घाट, महुली घाट, टीकारामपुर घाट सहित ग्रामीण क्षेत्रों के गंगा घाटों पर दोपहर तक श्रद्धालुओं को आने का सिलसिला चलता रहा. विभिन्न गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाते रहे. जिला प्रशासन ने गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो एवं किसी प्रकार की कोई घटना न घटे इसके लिए व्यापक इंतजार कर रखा था. सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सभी गंगा घाटों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी गंगा घाटो पर दो-दो गोताखोर को भी तैनात किया गया है.

गंगा स्नान व दान का विशेष महत्व

बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के अपना ही महत्व है. बताया जाता है कि बुद्ध जन्मोत्सव वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान से विशेष लाभ मिलता है. आज के दिन स्नान कर पूजा पाठ करने से पापों का नाश होता है. पारवारिक क्लेश खत्म होता है. साथ ही तन की शुद्धि, मन की शुद्धि एवं विचारों की शुद्धि होती है. गंगा स्नान कर अपने पितरों के लिए तर्पण भी लोग करते है. इससे पूर्वजों की आत्मा को शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है. सनातन धर्मं के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान के बाद दान पुण्य करना जरूरी होता है. इसलिए गंगा स्नान के बाद गंगा घाटों पर जहां श्रद्धालु महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर जल दान किया. वहीं घाट के बाद सड़क किनारे बैठे दरिद्र नारायण के बीच अनाज, द्रव्य (रुपये ) एवं अन्य सामानों का दान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version