Bokaro News : सीबीएसइ राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए डीपीएस चास के ऋषिका प्रवेश सिंह व ऋषि राज चयनित

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025-26 में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी है. सीबीएसइ द्वारा 11-12 नवंबर 2025 को सरला बिरला पब्लिक स्कूल

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 13, 2025 10:34 PM

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025-26 में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी है. सीबीएसइ द्वारा 11-12 नवंबर 2025 को सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची में आयोजित इस प्रदर्शनी में 45 से अधिक विद्यालयों ने भाग लेकर नवाचार अन्वेषण और वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनी का विषय था ‘विकास और आत्मनिर्भर भारत के लिए ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित.’ उद्घाटन रांची के क्षेत्रीय सीबीएसइ अधिकारी राम वीर ने की.

स्वचालित स्वच्छता डिटेक्टर मॉडल किया प्रस्तुत

डीपीएस चास की कक्षा 6बी के दो विद्यार्थियों ऋषिका प्रवेश सिंह व ऋषि राज ने अपनी अभिनव परियोजना-एक स्वचालित स्वच्छता डिटेक्टर प्रस्तुत की, जिसे विद्यालयों में विद्यार्थियों में बुखार का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया था. यह स्मार्ट उपकरण संभावित संक्रमणों की जल्द पहचान करने में मदद करता है, जिससे बीमारी फैलने की संभावना कम होती है. स्कूल के वातावरण को स्वस्थ बनाने में मदद मिलती है. विद्यार्थियों के इस उपकरण को राष्ट्रीय स्तर के लिए शीर्ष चयनों में शामिल किया गया, जो युवा वैज्ञानिक प्रतिभा को पोषित करने के लिए विद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की मूलभूत भूमिका मानव जीवन को बेहतर बनाना है : डॉ हेमलता

विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी की मूलभूत भूमिका मानव जीवन को बेहतर बनाना है. बाल नवप्रवर्तकों और मार्गदर्शकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने एक बार फिर से गौरवान्वित किया है. उल्लेखनीय सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करती हुई विद्यालय की निदेशिका-प्राचार्या डॉ. मनीषा तिवारी ने प्रतिभागियों की वैज्ञानिक उत्साह और रचनात्मकता की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है