Bokaro News : जिला राजद की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर

Bokaro News : बोकारो जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में सेक्टर-09 में जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बूथ लेवल एजेंट बनाने व संगठन को

By MANOJ KUMAR | August 11, 2025 1:12 AM

Bokaro News : बोकारो जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में सेक्टर-09 में जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बूथ लेवल एजेंट बनाने व संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्षों से आग्रह किया कि अपने-अपने प्रखंड में बीएलए बनाकर सूची को सौंपेंगे. कहा कि बोकारो जिला राजद सहयोग समिति का निर्माण किया जाये, जिसमें लोग स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग करें, ताकि पार्टी का सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाया जा सके. प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का प्रमाण देकर चुनाव आयोग की पोल खोल दी है. युवा राजद के प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव ने कहा कि बिहार की जनता इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नयी युवा सरकार बनाने के लिए तैयारी कर चुकी है. मौके पर वरीय जिला उपाध्यक्ष सीताराम यादव, राज्य परिषद सदस्य बोढन यादव, प्रमोद सिंह, मोहिउद्दीन अंसारी, महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, युवा राजद के जिला अध्यक्ष संतोष गिरी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजदेव पाल, जिला महासचिव अशोक यादव, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है