22 सितंबर से गायब मुर्गा व्यवसायी का कुएं से मिला शव
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस मदनपुर. शुक्रवार की सुबह एनएच-19 से उतर स्थित भुइंया टोले के एक कुएं से 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान मदनपुर मस्जिद गली तेलिया आहर के समीप निवासी इबरत हुसैन के पुत्र मो रियाज आलम उर्फ पिंटू के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. जानकारी के अनुसार, रियाज आलम एनएच किनारे मछली बाजार के समीप मुर्गा बेचता था. वह 22 सितंबर की रात 9:30 बजे से अचानक गायब हो गया. इस मामले में उसके भाई मो इम्तियाज द्वारा मदनपुर थाने में शिकायत की गयी थी. थाने में कांड दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू कर ही रही थी कि शुक्रवार की सुबह भुइंया टोले से उत्तर कुछ दूरी पर स्थित कुएं में एक व्यक्ति का शव देखे जाने की चर्चा इलाके में फैल गयी. देखते-देखते वहां लोगों की भीड़ लग गयी. आसपास के लोगों द्वारा उसकी पहचान की गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 चंदन कुमार व थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. एसडीपीओ ने बताया कि युवक 22 सितंबर से गायब था. मदनपुर थाने में शिकायत कि गयी थी. कांड भी दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि हत्या गला दबाकर की गयी है. परिजनों के संदेह पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. इसमे जो भी दोषी है उन्हे बख्शा नहीं जायेगा. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन किया जायेगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार रहेगा. इधर, मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व परिजनों ने मांग की है कि जितनी जल्दी हो अपराधियों को गिरफ्तारी हो और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई हो. मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी मां शमीमा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
