कांग्रेस ने मातृशक्ति का अपमान किया है, भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी
पीएम की मां के प्रति अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा का निकला विरोध मार्च, बोलीं जिलाध्यक्ष
By ABDHESH SINGH |
September 1, 2025 9:08 PM
साहिबगंज
...
दरभंगा में राहुल गांधी के मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति की गयी आपत्तिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गरिमा साह के नेतृत्व में विवेकानंद चौक से कांग्रेस कार्यालय तक आक्रोश प्रदर्शन किया गया. गरिमा साह ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी न केवल एक मां का अपमान है, बल्कि यह पूरे भारतीय समाज और मातृ शक्ति का अपमान है. कांग्रेस ने एक बार फिर अपना असली चेहरा दिखा दिया है. भाजपा इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रदर्शन के दौरान मंजू पटवा प्रिया गुप्ता, पूनम भगत, दीपाली, देवंती देवी, गायत्री, रुपम कुमारी, रिमझिम सिंह, गुंजन मरांडी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकत खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव, युवा कांग्रेस की जिला अध्यक्ष एक लाख नदीम, सरफराज आलम, अली कुरेशी, रिजवान अंसारी, बास्की यादव, कौसर अलम सहित अन्य लोग मौजूद थे. 5 मिनट के लिये बंगाली टोला स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने भाजपा व कांग्रेस के नेता आमने-सामने होने पर जमकर नारेबाजी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है