सतगावां बॉर्डर पर बिहार पुलिस पर हमला, 18 गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत अंतर्गत असनाकोनी में गुरुवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

By ANUJ SINGH | September 26, 2025 8:55 PM

सतगावां. थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत अंतर्गत असनाकोनी में गुरुवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गयी गोविंदपुर पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाये हैं. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने रात्रि में गांव में पुरुष, वृद्धों के साथ महिलाओं के साथ मारपीट की, जिससे कई पुरुष व महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं गोविंदपुर पुलिस के अनुसार पुलिस पर हमला करनेवाले हमलावरों को गिरफ्तार करने टीम गयी थी. गांव में पुलिस ने किसी के साथ मारपीट नहीं की है. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड बॉर्डर सतगावां थाना क्षेत्र के दर्शन नाला के समीप गुरुवार की शाम करीब आठ बजे बिहार में चुनाव व शराब माफियाओं पर नकेल कसने के मद्देनजर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार से नोकझोंक हुई, जिसके बाद वहां भी लग गयी. इसी बीच कुछ लोगों ने लाठी-डंडा, ईट-पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में सिपाही संजय कुमार, वीएसइ गुलशन कुमार समेत एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायल पुलिसकर्मी संजय कुमार ने बताया कि एक मोटरसाइकिल को रोक चालक से पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान घटना घटी. एक मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया, जबकि शराबी को हमलावरों ने छुड़ा लिया. इधर, गुरुवार की रात करीब 12 बजे गोविंदपुर पुलिस ने सतगावां पुलिस के सहयोग से असनाकोनी में हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की. इस दौरान 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी गुलशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार लोगों में मुकेश कुमार, अनिल राजवंशी, हीरालाल राम, मिथुन कुमार, प्रमोद राम, ईश्वरी कुमार, योगेंद्र रजवार, राहुल कुमार, संतोष राम, मिथुन राजवंशी, दिनेश राम, राजू राजवंशी, उपेंद्र राजवंशी, अशोक राम, जसवीर कुमार, आकाश कुमार, लल्लू पासवान, गुड्डू कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है