भूख हड़ताल कर रहे छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में की तालाबंदी
एलएस कॉलेज में मांगों को लेकर अभाविप से जुड़े छात्र चार दिन से अनशन पर मजिस्ट्रेट की मध्यस्थता में प्राचार्य के साथ बैठक, नहीं बनी कई मुद्दों पर सहमति
एलएस कॉलेज में मांगों को लेकर अभाविप से जुड़े छात्र चार दिन से अनशन पर मजिस्ट्रेट की मध्यस्थता में प्राचार्य के साथ बैठक, नहीं बनी कई मुद्दों पर सहमति डी 9 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विभिन्न मांगों को लेकर चार दिनों से भूख हड़ताल कर रहे अभाविप के सदस्यों ने प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. डीएम द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ प्राचार्य व 8आंदोलनकारी कार्यकर्ता के बीच लगभग ढाई घंटे की वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. मजिस्ट्रेट की मध्यस्थता के बाद कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, लेकिन आंदोलनकारी का कहना था कि जब तक प्राचार्य लिखित अधिसूचना जारी नहीं करेंगे तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा. इस दौरान आंदोलनकारियों व महाविद्यालय प्रशासन के बीच नोक- झोंक भी हुई. अभाविप के सदस्यों का कहना था कि एलएस कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार व मूलभूत सुविधाओं के अभाव के खिलाफ हमलोग भूख हड़ताल कर रहे हैं. आंदोलनकारी छात्रों से मिलने नगर विधायक रंजन कुमार पहुंचे. उन्होंने भूख हड़ताल में शामिल कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जाना. आश्वासन दिया कि छात्रों की उचित मांगों के साथ वह भी साथ खड़े हैं. अभाविप के महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष निखिल कुमार ने कहा कि बिना लिखित अधिसूचना या सहमति पत्र के हम भूख हड़ताल स्थगित नहीं करेंगे. चार दिन से भूखे हमारे कार्यकर्ताओं का हाल चाल जानना भी प्राचार्य ने उचित नहीं समझा. भीषण ठंड में छात्र दिन-रात भूख हड़ताल पर बैठे हैं. महानगर मंत्री अभिनव राज ने कहा कि हमलोग की लड़ाई चेयरपर्सन से है, किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
