Banka News : सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग सहित आधे दर्जन जख्मी, रेफर

बौंसी. बौंसी-हंसडीहा नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:23 PM

बौंसी.

बौंसी-हंसडीहा नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सभी घायलों को भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, बौंसी बाजार निवासी मुन्ना भगत का 30 वर्षीय पुत्र अभिषेक भगत बाइक से आ रहा था. बताया जाता है कि गुड़िया मोड़ से आगे ब्रेजा वाहन से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दूसरी घटना गुड़िया मोड़ के समीप हुई. जहां दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गये. घटना में ऊपर कैरी गांव निवासी लक्ष्मण कापरी का दामाद 40 वर्षीय मनोज कापरी, उनकी 35 वर्षीय पत्नी माला देवी, 12 वर्षीय जितेंद्र कुमार और 18 वर्षीय साली आरती कुमारी के साथ-साथ दूसरे बाइक पर सवार बौंसी बाबूडीह निवासी रवि मंडल का 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी ज़ख्मियों को रेफरल अस्पताल लाया गया. एक साथ इतने जख्मी के पहुंचने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि रेफरल अस्पताल प्रभारी डा. संजीव कुमार, डा. अर्चना कुमारी, डा. आरके सिंह के साथ अस्पताल के सीएचओ देशराज चौधरी, दीपक सैनी, जीएनएम सुरेश कुमावत, सुनील पाटीदार, पूजा कुमारी, एएनएम बीणा कुमारी, एक्स-रे टेक्निशियन बिहारी ठाकुर, राकेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी इलाज में जुट गये. सभी का इलाज करने के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version