बैंक की मदद, स्वरोज़गार की पहल

परियोजनाओं के लाभार्थियों को मिली वित्तीय सहायता

By Abhishek Bhaskar | September 26, 2025 7:38 PM

बैंकों से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के स्वीकृत परियोजनाओं के लाभार्थियों को मिली वित्तीय सहायता पूर्णिया. उद्योग विभाग से संबंधित योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत बैंकों द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं की ऋण स्वीकृति/वितरण का पत्र लाभुकों को प्रदान करने हेतु डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जिला उद्योग केंद्र ने एक कैंप का आयोजन महानंदा सभागार समाहरणालय, पूर्णिया में किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम अंशुल कुमार एवं उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार मौजूद थे. महाप्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले का भौतिक लक्ष्य 71 निर्धारित किया गया है, जिसमें अबतक 45 लोगों को विभिन्न परियोजनाओं की स्थापना हेतु ऋण स्वीकृति प्रदान की गई है एवं 03 लाभुकों को ऋण वितरित किया गया है. इसी प्रकार प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनाके तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले का कुल भौतिक लक्ष्य 326 निर्धारित किया गया है, जिसमें अबतक 101 लोगों का विभिन्न परियोजनाओं की स्थापना हेतु ऋण स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 76 लाभुकों को ऋण राशि वितरित की गई है. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाओं के साथ योजनान्तर्गत प्राप्त राशि का सदुपयोग करने हेतु कहा. बैंकों के द्वारा ऋण स्वीकृत आवेदनों को यथाशीघ्र ऋण राशि वितरित करने कहा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के 19 लाभार्थियों को कुल 1,73,27,000 राशि की ऋण स्वीकृति एवं 3 लाभुकों को 19,53,000 की ऋण वितरण पत्र प्रदान किया गया. डीएम ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के 12 लाभार्थियों को 1,70,67,000 की राशि का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया . इस कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग, डीडीएम, नाबार्ड, विभिन्न बैंकों से आये पदाधिकारी, जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधकों के साथ-साथ जिला उद्योग केन्द्र एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इस कैंप में लगभग 50 की संख्या में लाभार्थी एवं संबंधित लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है