बैठक में अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श

नवादा न्यूज : अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन ने किया आयोजननवादा कार्यालय. डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय सभा कक्ष में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन ने बैठक का आयोजन

By VISHAL KUMAR | April 6, 2025 9:51 PM

नवादा न्यूज : अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन ने किया आयोजन

नवादा कार्यालय.

डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय सभा कक्ष में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन ने बैठक का आयोजन किया. ब्रह्मदेव रविदास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श करते हुए लोगों ने संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया. बैठक में जिला सम्मेलन पर विचार-विमर्श करते हुए रविदास समाज की जनगणना, पंचायत कमेटी को बनाने और रविदास समाज पर हो रहे अत्याचार पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सदस्यों ने कहा कि जिला सम्मेलन करके सभी विषयों पर चर्चा होगी. बैठक में सचिव मोदी राम, उपाध्यक्ष रामचंद्र दास, संगठन सचिव रामविलास दास संयुक्त सचिव गणेश दास उपाध्यक्ष दिनेश दास, सीतामढ़ी रविदास प्रेरणा स्थल के अध्यक्ष शिवालक दास के साथ-साथ उमेश दास अशोक दास, बाल योगेश्वर दास, मुसाफिर दास, सुरेश दास, बाबूलाल दास, सुरेंद्र दास, बिजेंदर दास, श्री दास, बालम दास, घनश्याम दास, रामविलास दास, कृष्ण दास, मानिकचंद रविदास, जमुना दास, बिरजू दास, अरुण दास, प्रमिला दास, सविता दास, राजेश दास के साथ-साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है