Bokaro News : एसएचजी से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनीं बबीता

Bokaro News : गोमिया की बबीता देवी एसएचजी से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनी हैं.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 25, 2025 12:08 AM

ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत ससबेड़ा पूर्वी पंचायत निवासी बबीता देवी एसएचजी से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनी हैं. वह साधारण गृहिणी थीं और उनके पास निश्चित आय का कोई स्रोत नहीं था. पति के भी बेरोजगार होने के कारण घर चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. बबीता देवी एक-दो साल पहले गणेश आजीविका सखी मंडल से जुड़ी. इसके बाद अपने हालात को बेहतर करने के प्रयास में लग गयीं. उन्होंने समूह से जुड़ कर एक लाख 70 हजार रुपये का लोन लेकर अपने आवास में श्रृंगार दुकान खोली. साथ ही सिलाई मशीन लेकर सिलाई का काम करने लगीं. इससे होने वाली आमदनी से उनका हौसला बढ़ता चला गया. त्योहारों के मौके पर आवश्यकता के अनुसार सामग्री भी बेचने लगीं. इससे आमदनी में और बढ़ोतरी होने लगी. आज उसकी पूंजी लगभग चार लाख रुपये तक पहुंच गयी है और वह अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की योजना बना रही हैं. बबीता देवी ने कहा कि परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है