बाबा साहब की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित
औरंगाबाद कार्यालय. सोमवार को संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी. समाहरणालय परिसर स्थित प्रतिमा पर उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह व जिले के
औरंगाबाद कार्यालय.
सोमवार को संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी. समाहरणालय परिसर स्थित प्रतिमा पर उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह व जिले के अन्य वरीय पदाधिकारीयों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही नगर भवन में जयंती समारोह पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें बाबा साहब के मूल संदेशों को आम जनमानस के बीच रखा गया. इस कार्यक्रम अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, सदर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी महंत स्वरूप, डीपीओ आइसीडीएस विनीता कुमारी, निदेशक डीआरडीए व जिलास्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
