दिसंबर से होगी आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई

सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में शुरू हुआ 10 वोकेशनल कोर्स, प्राचार्य ने दी जानकारी

By SUJIT KUMAR | September 24, 2025 7:22 PM

सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में शुरू हुआ 10 वोकेशनल कोर्स, प्राचार्य ने दी जानकारी औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के सिन्हा कॉलेज में सरकार ने 10 वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई की मंजूरी दे दी है और दिसंबर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. यह जानकारी सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि पहले से ही 10 वोकेशनल कोर्स की मंजूरी के लिए विभिन्न चरणों की प्रक्रिया के उपरांत सरकार को भेजा गया था व चार सितंबर को सिन्हा कॉलेज में ही आयोजित सिंडिकेट की बैठक में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशिप्रताप शाही ने इसको लेकर आश्वस्त भी किया था. सभी 10 वोकेशनल कोर्स की स्वीकृति मिलने के बाद इसकी सूचना कुलपति द्वारा मंगलवार की शाम दी गयी. इधर, सूचना मिलते ही कॉलेज कर्मियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. बुधवार को प्रिंसिपल कक्ष में सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियों का इजहार किया. प्राचार्य ने बताया कि 10 वोकेशनल कोर्स में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी लाइब्रेरी साइंस, एमएससी इनवायरमेंटल साइंस, बीबीए, योगा स्ट्डीज आदि शामिल है. प्रिंसिपल ने सभी 10 कोर्स के लिए कुलपति का आभार व्यक्त किया और कहा कि छात्र हित को देखते हुए सिन्हा कॉलेज को यह अवसर उनके द्वारा प्रदान की गयी है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाये कम होगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोई स्टडी सेंटर नहीं है, लेकिन राज्यसभा के सभापति हरिवंश सिंह की इच्छा पर एक माह के अंदर मगध विश्वविद्यालय में इसकी शुरुआत की जायेगी. इसको लेकर संबंधित फैक्लटी के निदेशक से बात की गयी है और आशा है कि दिसंबर माह से सिन्हा कॉलेज में एआइ की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. गौरतलब है कि सिन्हा कॉलेज में पूर्व से ही 13 वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ 16 यूजी और 16 पीजी के पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है