अररिया एसपी पुलिस पदक से हुए सम्मानित
अररिया पुलिस में खुशी का माहौल
अररिया. अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सराहनीय सेवा को देखते हुए पुलिस पदक से सम्मानित किया. बुधवार को पटना में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने अररिया पुलिस अधीक्षक को पुलिस पदक व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत हीं खुशी का पल है. गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक सोनपुर रहते हुए उन्होंने कई उत्कृष्ट कार्य किये थे. पुलिस अधीक्षक को पुलिस पदक मिलने से अररिया पुलिस परिवार में खुशी का माहौल है. यह अररिया पुलिस के लिए गर्व की बात है.
ट्रैफिक डीएसपी के पद पर फखरे आलम ने किया योगदान
अररिया. मुख्यालय डीएसपी फकरे आलम ने बुधवार को यातायात डीएसपी के पद योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. सड़क पर गाड़ी पार्क करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि यातायात पुलिस उपाधीक्षक दीवान एकराम खान का स्थानांतरण कटिहार के बिहार विशेष सशस्त्र बल-7 हो गया था. जबकि अररिया मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक फकरे आलम का स्थानांतरण यातायात पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कर दिया गया है. सचिवालय पटना में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह को मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
