जमीनी विवाद को लेकर एसपी से लगायी न्याय की गुहार

जमीनी विवाद को लेकर एसपी से लगायी न्याय की गुहार

By RAJKISHOR K | September 26, 2025 7:20 PM

कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज में भूमाफियाओं से त्रस्त परिवार ने सहायक थाना और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके रिश्तेदार भूमाफिया के साथ मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. विरोध करने पर परिवार से मारपीट तक की गई है. पीड़िता पिंकी देवी ने बताया कि उनके ससुर के नाम पर कुल 25 कट्ठा जमीन थी. पति के भाइयों ने पहले ही अपनी हिस्सेदारी बेच डाली, अब उनकी नज़र उनके हिस्से की जमीन पर है. आरोप है कि रिश्तेदार सरयुग शर्मा सहित अन्य परिवार के सदस्य भूमाफियाओं के साथ मिलकर जबरन उसके हिस्से की जमीन कब्जे की कोशिश कर रहे हैं. जमीन विवाद का मामला फिलहाल सब-जज प्रथम न्यायालय में लंबित है. इसके बावजूद आरोपित लगातार दबाव बना रहे हैं. पिंकी देवी ने बताया कि उनके परिवार को झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में पुलिस शराब की तलाशी के बहाने घर में घुसी, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ. पिंकी देवी ने कहा कि उनका पुत्र एक हाथ से दिव्यांग है. इसके बावजूद उसे शराब मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है