hajipur news. बाढ़ प्रभावितों ने मुआवजा राशि वितरण में धांधली का लगाया आरोप

बाढ़ राशि से वंचित रुस्तमपुर पंचायत के दर्जनों लोगों ने डीएम को आवेदन देकर गुहार लगायी है

By Abhishek shaswat | September 26, 2025 6:27 PM

राघोपुर. बाढ़ राशि से वंचित रुस्तमपुर पंचायत के दर्जनों लोगों ने डीएम को आवेदन देकर गुहार लगायी है. उन्होंने अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. रुस्तमपुर पंचायत से समाहरणालय परिसर पहुंचे दर्जनों बाढ़ प्रभावित लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण काफी क्षति हुई. घर एवं घर के आसपास बाढ़ का पानी रहने के कारण बाढ़ के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बाढ़ प्रभावित लोगों ने आरोप लगाया कि उनके लिए राशि भेजी गयी, लेकिन अधिकारियों ने धांधली की. उन्होंने कहा कि उनके पास राशन कार्ड भी उपलब्ध है, लेकिन जीआर सूची में नाम शामिल नहीं किया गया. अभी भी बहुत सारे वैसे लोग बाढ़ राशि से वंचित है, जिन्हें राशि की तत्काल जरूरत है. इस दौरान लालेश्वर भगत, इंद्रजीत पासवान,चनारिक भगत, जामुन राय, धर्मशीला देवी, हरेंद्र राय, लखन राय, धर्म भगत, सरोजा देवी,जीतन देवी, गुड़िया देवी, रशीम देवी, जदू राय ने आवेदन देकर बाढ़ राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. उनका कहना है कि अनुश्रवण समिति के हस्ताक्षर के बिना बिचौलियों के माध्यम से सूची बनाकर खाते में राशि भेजी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है