Bokaro News : तेनुघाट बांध के मरम्मत कार्य में करोड़ों के गबन का आरोप
Bokaro News : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने तेनुघाट बांध के मरम्मत कार्य में करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
ललपनिया, पूर्व मंत्री और गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर तेनुघाट बांध के मरम्मत कार्य में करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में मेसर्स खुसपे एंड पाटील एलटीएस प्रा लि कंपनी, मुंबई से लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से तेनुघाट बांध के आठ अंडर सुइलिस गेट, पांच तेनु-बोकारो नहर के सर्विस गेट और एक इमरजेंसी सर्विस गेट की मरम्मत का समझौता हुआ था. कार्य समय पर पूरा नहीं होने के कारण लागत बढ़ कर 2021-22 में 28 करोड़ रुपये हो गयी. लेकिन अभी तक मात्र तीन अंडर सुइलिस गेट और एक इमरजेंसी सर्विस गेट की ही मरम्मत की गयी है. पांच अंडर सुइलिस गेट और पांच सर्विस गेट की मरम्मत कराये बिना ही करोड़ों रुपये का भुगतान उक्त कंपनी को कर दिया गया है. श्री सिंह ने कहा कि दो वर्ष पहले वर्षा काल में विभागीय जांच हुई थी, लेकिन वह केवल खानापूर्ति तक सीमित रही. आज तक आठ अंडर सुइलिस गेटों को खोला भी नहीं गया है. इससे साफ है कि संवेदक और अभियंताओं की मिलीभगत से सरकारी धन का गबन हुआ है. मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
