Bokaro News : 22 साल बाद नावाडीह में होगा रावण दहन
Bokaro News : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नावाडीह बाजार की ओर से लगभग 22 वर्ष बाद रावण दहन कार्यक्रम किया जायेगा.
नावाडीह, नावाडीह थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख पूनम देवी ने की. निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नावाडीह बाजार की ओर से लगभग 22 वर्ष बाद विजयादशमी के दिन बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम किया जायेगा. प्रमुख ने कहा कि पूजा समितियों को सरकार के गाइड लाइन का पालन करना होगा. सीओ अभिषेक कुमार व बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध है. पूजा कमेटी के सभी सदस्यों के पास आइ कार्ड होना जरूरी है. मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यवस्था हो और सभी पंडालों में अग्निशामक यंत्र जरूर हो. थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने कहा कि पूजा समितियों को लाइसेंस लेना होगा. मंदिर व मेला प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा लगाये और जेनेरेटर लगाये. बैठक में जिप सदस्य महेंद्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, पूर्व प्रमुख मोहन महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश भारती, मुखिया किरण देवी, नरेश विश्वकर्मा, उमेश महतो, प्रदीप वर्मा, आरती देवी, हरेंद्र प्रसाद, पंसस ममता भट्टाचार्य, पति महतो, डिलेश्वर महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी, बासुदेव शर्मा, बालेश्वर महतो, राज हसन, दशरथ महतो, दिनेश प्रसाद, मनोज गुप्ता, दिनेश प्रसाद, नारायण कानू आदि उपस्थित थे.
पश्चिमपल्ली में बन रहा है 50 फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा पंडाल
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा के पश्चिमपल्ली पूजा पंडाल में लगातार 57 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा बांग्ला विधि-विधान से हो रही है. यहां पूजा की शुरुआत वर्ष 1968 से हुई. उस समय इस क्षेत्र में डीवीसी की आवासीय कॉलोनी बन कर तैयार हुई थी. आरपी साहु सहित प्लांट के कई अधिकारियों ने यहां पूजा शुरू करायी थी. इस बार यहां 50 फीट ऊंचा व 40 फीट चौड़ा पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल, लाइटिंग, मूर्ति व सजावट में तीन लाख रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है. पूजा पंडाल कमेटी के मुख्य संरक्षक बिगन महतो व विनोद महतो, संरक्षक महेंद्र गोप, राजेश सिंह, संतन सिंह व प्रभूदयाल, अध्यक्ष लालचंद बास्के व सूर्यनारायण महतो, सचिव रवि रंजन सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, रंधीर कुमार, अमित सिंह व सचिन महली, कोषाध्यक्ष काली चरण मंडल, अंकेक्षक एसएन झा समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य आयोजन को लेकर सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
