आज जंक्शन से छह स्पेशल, चार ट्रेन दिल्ली पहुंचाएंगी
छठ पर घर आये लोग कामकाजी वाली जगहों पर लौट रहे भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से हुए विशेष इंतजाम वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ की समाप्ति के बाद
छठ पर घर आये लोग कामकाजी वाली जगहों पर लौट रहे
भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से हुए विशेष इंतजामवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
छठ की समाप्ति के बाद कामकाजी वाली जगहों पर लाेग लौटने लगे हैं. परदेस जानेवालों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बुधवार से मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से विशेष ट्रेनों के चलाने की बात कही है. समस्तीपुर मंडल की जानकारी के मुताबिक नियमित ट्रेनों के अलावा, जंक्शन से खुलने व गुजरने वाली करीब आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इन ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता की जानकारी भी साझा की गयी है ताकि यात्रियों को सुविधा हो. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट की उपलब्धता की जांच कर बुकिंग करा लें.
बुधवार से चलने वाली प्रमुख स्पेशल ट्रेनें
04097 (स्पेशल) हसनपुर रोड से नयी दिल्ली के लिए05283 (स्पेशल) मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए
06228 (स्पेशल) मुजफ्फरपुर से केएसआर बेंगलुरु के लिए02569 (स्पेशल) दरभंगा से नयी दिल्ली के लिए चलेगी
04449 (स्पेशल) दरभंगा से नयी दिल्ली के लिए चलेगी09092 (स्पेशल) जयनगर से उधना के लिए चलायी जायेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
