परीक्षा देकर लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन के धक्के से गयी जान

दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर शमशेर नगर बागी टोला के पास हुई घटना, एनएच 139 को फोरलेन करने की उठी मांग

By SUJIT KUMAR | September 26, 2025 5:47 PM

दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर शमशेर नगर बागी टोला के पास हुई घटना एनएच 139 को फोरलेन करने की उठी मांग दाउदनगर. एनएच 139 के दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर शमशेर नगर बागी टोला के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के ओझा बिगहा निवासी मो नईम अंसारी के 23 वर्षीय पुत्र मो कैफ अंसारी के रूप में की गयी है. घटना गुरुवार की देर शाम की है. जानकारी के अनुसार, युवक परीक्षा देने दाउदनगर आया था. परीक्षा देने के बाद देर शाम वह बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया और घटना स्थल पर ही युवक मौत हो गयी. युवक का सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था. मृतक की पहचान उसके पास मिले कागजात से की गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दुर्घटना की सूचना पाकर दाउदनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. देर रात मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर दुर्घटना में युवक की मौत के बाद अकबरपुर निवासी दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये. ग्रामीणों द्वारा ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. ग्रामीणों ने कहा कि प्राय: आये दिन औरंगाबाद-पटना रोड पर सड़क दुर्घटनाओं में लोग या तो अपनी जान गंवा रहे हैं या घायल हो रहे हैं. एनएच 139 को फोरलेन कराने की मांग लंबे समय की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है