केंदुआ हाटपाड़ा में 1990 से की जा रही है मां दुर्गा की पूजा-अर्चना

एकादशी को लगता है विशाल मेला

By ABDHESH SINGH | September 26, 2025 8:30 PM

पतना. प्रखंड क्षेत्र के सबसे बड़े बाजार (चौक) केंदुआ में इस वर्ष शारदीय नवरात्र पर पूरे धूमधाम से माता दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. प्रखंड मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर केंदुआ के हाटपाड़ा स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा मंदिर हाटपाड़ा में 1990 से मां दुर्गे की पूजा-अर्चना की जा रही है. कच्ची झोपड़ी के साथ शुरू हुये इस मंदिर में आज पतना का सबसे बड़ा मेला लगता है. साथ ही लोगों की अटूट आस्था का स्थल भी है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, ग्रामीण सत्यनारायण भगत, कृष्ण देव, नारायण लाल, हरिहर साह, हीरालाल साह, मनोज साह, बद्री गुप्ता, मनोज गुप्ता, निताई पंडित, अमूलचंद पंडित, गिरजा प्रसाद गुप्ता सहित अन्य ने मिलकर वर्ष 1990 में बरहरवा से मां दुर्गे की प्रतिमा लाकर झोपड़ीनुमा मंदिर तैयार कर, घर से कपड़े लाकर पंडाल बनाया तथा रात्रि में लालटेन एवं पेट्रोमैक्स के सहारे मां दुर्गा की पूजा की शुरूआत करायी. बुजुर्गों के अनुसार, केंदुआ में माता दुर्गा की पूजा प्रारंभ करने में सबसे ज्यादा योगदान सपन चक्रवर्ती उर्फ लाल बाबा का है. लाल बाबा ने अभिभावक बनकर ग्रामीण को माता दुर्गा की पूजा करने के लिये प्रेरित किया. 2004 में दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया गया. तदुपरांत श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हाटपाड़ा केंदुआ कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार साहा ने बताया कि भक्तों की बढ़ती आस्था व समय को देखते हुये सभी के सहयोग से इस वर्ष नये व सुंदर मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसे वर्ष 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.

एकादशी पर लगता है भव्य मेला

हाटपाड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में एकादशी के दिन विशाल व भव्य मेले का आयोजन होता है. जिसे देखने आसपास के दर्जनों गांव से हजारों ग्रामीण जमा होते हैं. इस वर्ष काफी धूमधाम से दुर्गा पूजा त्योहार मनाया जा रहा है. इसे लेकर कमेटी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार कमेटी की ओर से वॉलिंटियर, अग्निशमन, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी व अन्य सभी व्यवस्था व सुविधाएं की गयी है. पूजा को सफल बनाने में राधेश्याम पंडित, सत्यवान रजक, अमूल्य चंद पंडित, जितेंद्र रजक, राजा रजक, राजेश यादव, बहादुर साहा, टिंकू गुप्ता, संजय उर्फ पोनप साहा, बिनोद गुप्ता, अमित रजक, दिनेश रजक, अमूल चंद्र पंडित, तमाल पंडित, अबीर रजक, धर्मेंद्र मालतो, दिनेश रजक, अनुज, टिंकू, अनूप, मनोरंजन, गिरजा गुप्ता सहित अन्य सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है