20 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार

परवाहा. बौंसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के फरकिया वार्ड संख्या 9 में गुप्त सूचना पर कविता देवी के घर की तलाशी लिया गया. तलाशी के क्रम में 20 लीटर देशी

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:02 PM

परवाहा. बौंसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के फरकिया वार्ड संख्या 9 में गुप्त सूचना पर कविता देवी के घर की तलाशी लिया गया. तलाशी के क्रम में 20 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. इस मौके पर से कारोबारी कविता देवी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी. बरामद शराब को पुलिस जब्त कर थाना ले आई है. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पांच ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

जोगबनी.

जोगबनी पुलिस ने 4.70 मिलीग्राम स्मैक के साथ एक आरोपित को दक्षिण माहेश्वरी से गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जोगबनी पुलिस द्वारा दक्षिण माहेश्वरी स्थित एक घर में छापेमारी की गयी. इस क्रम में पुलिस 4.70 मिलीग्राम स्मैक के साथ अजीत कुमार मंडल पिता अरुण मंडल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध जरूरी कार्रवाई करते हुए जोगबनी थाना पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version