2.28 करोड़ रुपये गबन के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के सूति प्रखंड के दो पूर्व पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुमनी मंडल व पूर्व पंचायत प्रधान अब्दुल शेख को सूति थाने की पुलिस ने गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 7:05 PM

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के सूति प्रखंड के दो पूर्व पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुमनी मंडल व पूर्व पंचायत प्रधान अब्दुल शेख को सूति थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सूति प्रखंड के बीडीओ अरूप साहा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018 -2023 के बीच 15वें वित्त योजना की एक रिपोर्ट में गड़बड़ी व पैसे गबन का मामला सामने आया था, जिसकी जानकारी तत्कालीन प्रधान सुमनी मंडल को दी गयी थी. उन दोनों ने कोई सहयोग नहीं किया था. इसके बाद अब्दुल शेख और सुमनी मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. उन्होंने बताया कि दोनों पर उनके कार्यकाल में सरकारी योजनाओं के नाम पर करीब दो करोड़ 28 लाख रुपये गबन करने का आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है