Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू में वाहन चेकिंग करने खुद सड़क पर उतरे एसपी व डीटीओ

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2023 10:05 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

पलामू में एसपी व डीटीओ वाहन चेकिंग करने उतरे सड़क पर

पलामू: एसपी चंदन सिन्हा और डीटीओ अनवर हुसैन वाहन चेकिंग के लिए खुद सड़क पर उतरे और वाहनों की जांच की.

गुमला में अवैध रूप से संचालित बाबर गली का लॉज बंद, 5000 का जुर्माना

गुमला शहर में प्राप्त जनशिकायत की जांच के क्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने थाना रोड स्थित बाबर गली में एक अनधिकृत रूप से संचालित लॉज का निरीक्षण किया. बिना अनुज्ञप्ति चल रहे इस लॉज को मानकों के अनुरूप नहीं पाकर उन्होंने मौके पर 5000 रुपये का अर्थदंड लगाया. उसे बंद भी करा दिया.

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन रेगुलर चेकअप के लिए चेन्नई रवाना, सीएम हेमंत सोरेन भी हैं साथ

रांची : झारखंड के पूर्व सीएम व झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन चेन्नई रवाना हो गए हैं. उनके साथ झारखंड के सीएम व उनके पुत्र हेमंत सोरेन भी हैं. चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई गए हैं. बताया जा रहा है कि रेगुलर चेकअप के लिए शिबू सोरेन को चेन्नई ले जाया गया है.

दुमका के पोखरा चौक में बस से कुचलकर युवक की मौत

दुमका के सिदो कान्हू पोखरा चौक के समीप बस से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक के पास मिले आधार कार्ड में नाम रोहित कुमार सिंह, जयरामपुर मोर, थाना तीसरा, फतेहपुर, धनबाद का पता लिखा हुआ है. पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है. शव को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है.

राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन से मिले आरयू व डीएसपीएमयू के कुलपति

रांची : झारखंड के राज्यपाल सह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन से आज मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने राजभवन में मुलाकात की. इनके अलावा डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने भी राजभवन में इनसे भेंट की.

पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत

चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित मेरलगढ़ा गांव में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गयी है. गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाहातु गांव में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति की दर्ज करा दी है.

लातेहार में अपराधियों ने दो वाहनों को फूंका

लातेहार. निर्माणाधीन केड़ तुमबागड़ा पथ में काम कर रहे दो वाहनों को अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े फूंका.

रांची के नामकुम में पार्टी के दौरान चली गोली, तीन लोग हिरासत में

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में पार्टी के दौरान गोली चली. वेटर के साथ से गोली छूकर निकलीं है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें एक का इलाज चल रहा इलाज. फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर रही है.

चतरा में इटखोरी महोत्सव का आज तीसरा दिन

चतरा में इटखोरी महोत्सव का आज तीसरा दिन है. पहले और दूसरे दिन रात में गजल, डिस्को व झारखंडी गीतो की महफिल सजी. गजल राधिका चोपड़ा, सिंगर पूजा चटर्जी, सत्या ठाकुर ग्रुप के कलाकारों ने प्रस्तुति दिया.

भाजपा नेता चतुर साहू को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

रांची के पिस्का चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने भाजपा नेता चतुर साहू को गोली मार दी है. घायल अवस्था में क्युरेस्टा ग्लोबल एसीएम एस हॉस्पिटल, इरबा में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि हांथ में गोली फंसा है.

ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर के रांची आवास पर चल रही ED की छापेमारी

ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम के रांची अशोक नगर रोड नंबर 4 स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक जिस आवास पर छापेमारी चल रही है, वह उन्होंने रेंट पर लिया हुआ है. अबतक हुई छापेमारी में जब्त सामानों की लिस्ट बनाने के लिए ईडी ने प्रिंटिंग मशीन मंगवाई है.

जमशेदपुर के मानगो स्थित ग्रीन वाटिका में भी ED का छापा

जमशेदपुर के मानगो उलीडीह डिमना रोड ग्रीन वाटिका में ED की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि यह ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र राम के घर का है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश लाठीचार्ज में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एंव सांसद दीपक प्रकाश आज दोपहर 1.45 बजे रिम्स जाकर पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज में घायल पंचायत स्वयंसेवक संघ के लोगों से मुलाकात करेंगे.

मांडर ज्वेलरी लूटकांड मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी रांची के मांडर से 11 फरवरी को एक ज्वेलरी दुकान की दुकान से 65 लाख रुपये के गहने की चोरी हो गयी थी. अब इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरगोड़ा व कांके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से लूट की ज्वेलरी भी बरामद कर ली गयी है. लूट का माल भी बरामद किया गया है. आज सीनियर एसपी पीसी कर सकते हैं.

धनबाद में एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, SNMMCH में भर्ती

बरवाअड्डा. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडेय बरवा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों ने सोमवार की देर रात जहर खा लिया. सभी एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती है. इस संबंध में पीड़ित दुखिया देवी ने बताया कि बड़ी बेटी गीता देवी की शादी नौहाट-टुंडी में किया था. शादी के बाद ससुराल वाले बेटी को बहुत परेशान व प्रताड़ित कर रहे थे. इससे तंग आकर पति टीपन महतो, बेटी गीता देवी, छोटी बेटी संगीत कुमारी ने एक साथ जहर खा लिया.

सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक आज

रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक आज सुबह 11:30 बजे जुमपी भवन स्थित कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के सभाकक्ष में बैठक बुलाई है. जिसमें स्मार्ट सिटी अंतर्गत रांची स्मार्ट सिटी के क्रियान्वित योजनाओं के प्रगति के संदर्भ में चर्चा की जायेगा.

रांची के बोडेया और इटकी में हाथियों का आतंक, 2 की मौत

राजधानी रांची के बोडेया और इटकी में हाथियों का आतंक देखने को मिला है. दरअसल, बोडेया में हाथी ने एक व्यक्ति सुखवीर किंडो 55 वर्ष को कुचल कर मार डाला है. वहीं, बोडेया के अलावा गढगांव में भी पुनई उरांव 52 वर्ष को मार डाला है. जबकि एक महिला सहित दो घायल हैं.

ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर के रांची और जमशेदपुर समेत कई ठिकानों पर ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर विरेंद्र राम के रांची और जमशेदपुर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

इंजीनियर नाथन रजक से ED आज करेगी पूछताछ

साहिबगंज में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता नाथन रजक (ऊर्जा विभाग) से 21 फरवरी को ईडी की टीम पूछताछ करेगी. इडी ने समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. उन पर पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रिम्स में इलाजरत होने के दौरान उससे मिलने का आरोप है. हालांकि समन मिलने के बाद नाथन रजक ने पंकज मिश्रा से मिलने की बात से इनकार किया था. उनका तर्क है कि वह अगस्त 2022 से साहिबगंज में पदस्थापित हैं.

Next Article

Exit mobile version