Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में Corona के 17,336 नये मामले, एक्‍टिव केस 88,284

Coronavirus Updates Today : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मनसुख मांडविया ने कुछ राज्यों में Covid​-19 मामलों के बढ़ने के बीच प्रमुख विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. कोरोना संक्रमण से संबंधित बड़ी खबर यहां

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2022 11:39 AM

मुख्य बातें

Coronavirus Updates Today : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मनसुख मांडविया ने कुछ राज्यों में Covid​-19 मामलों के बढ़ने के बीच प्रमुख विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. कोरोना संक्रमण से संबंधित बड़ी खबर यहां

लाइव अपडेट

अबतक वैक्‍सीन की 196.77 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं

अबतक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 196.77 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.59 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.59 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.07 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,27,49,056 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के छह नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,114 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 35 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 9,950 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

एक्‍टिव केस बढ़कर 88,284

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,336 नये मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,62,294 हो गई, तथा 13 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,954 हो गई. देश में कोविड- 19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 83,990 से बढ़कर 88,284 हो गयी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,336 नये मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,336 नये केस सामने आये हैं. वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 88,284 हो गये हैं.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,218 नये मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,218 नये मामले सामने आए, जबकि एक और मरीज ने महामारी के चलते जान गंवा दी. इससे राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 79,50,240 पर पहुंच गई और मृतकों का कुल आंकड़ा 1,47,893 हो गया.

झारखंड में कोरोना के 36 नये मामले

झारखंड में कोरोना के 36 नये मामले सामने आये हैं. वहीं गुरुवार को 10 कोरोना संक्रमितों को डिस्‍चार्ज किया गया है. आगे चार्ट में देखें झारखंड में कोरोना की स्‍थिति

मनसुख मांडविया ने दिये ये निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना संक्रमण के प्रसार का समयबद्ध तरीके से आकलन और नियंत्रण के लिए अधिक संक्रमण दर वाले जिलों पर ध्यान केंद्रित करने तथा पर्याप्त जांच (अधिक आरटी-पीसीआर अनुपात के साथ) और प्रभावी निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया. मंत्री ने अधिकारियों को किसी भी संभावित उत्परिवर्तन का पता लगाने के लिए निगरानी और संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण (डब्ल्यूजीएस) पर ध्यान केंद्रित रखने का निर्देश दिया.

मिज़ोरम में COVID-19 के 12 नये मामले

मिज़ोरम में COVID-19 के 12 नये मामले सामने आये हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. यहां कुल मामले 2,28,805 हो गये हैं जबकि सक्रिय मामले 118 हैं.

दिल्ली में संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1,934 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही. पिछले 24 घंटे में महामारी से दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. गुरुवार को सामने आए नये मामले चार फरवरी के बाद से सर्वाधिक दैनिक मामले हैं.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 114 नये मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 114 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में गुरुवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,53,470 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत जानकारी दी है जिसके मुताबिक पांच व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 61 लोगों ने घर में आइसोलेशन की अवधि पूरी की.

मांडविया ने पर्याप्त जांच और प्रभावी निगरानी पर जोर दिया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 के प्रसार का समय पर आकलन करने के लिए पर्याप्त जांच और प्रभावी निगरानी पर जोर देते हुए किसी भी संभावित उत्परिवर्तन का पता लगाने के वास्ते निगरानी और संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण पर ध्यान केंद्रित रखें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मांडविया ने कुछ राज्यों में कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बीच प्रमुख विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version