जानिए क्‍या है केराटिन हेयर ट्रीटमेंट…इससे बाल बनेंगे खूबसूरत

भारती तनेजा महिलाओं की खूबसूरती में बालों का बहुत बड़ा योगदान होता है. इनकी खूबसूरती बनाये रखने के लिए जरूरी है कि बालों की बनावट को ध्यान में रखते हुए स्पेशल हेयर ट्रीटमेंट अपनाया जाये. ऐसा ही एक ट्रीटमेंट है- केराटिन हेयर ट्रीटमेंट. केराटिन दरअसल मानव शरीर में पाया जानेवाला ऐसा प्रोटीन समूह है, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 1:46 PM
भारती तनेजा
महिलाओं की खूबसूरती में बालों का बहुत बड़ा योगदान होता है. इनकी खूबसूरती बनाये रखने के लिए जरूरी है कि बालों की बनावट को ध्यान में रखते हुए स्पेशल हेयर ट्रीटमेंट अपनाया जाये. ऐसा ही एक ट्रीटमेंट है- केराटिन हेयर ट्रीटमेंट. केराटिन दरअसल मानव शरीर में पाया जानेवाला ऐसा प्रोटीन समूह है, जिससे बाल, त्वचा और नाखून का निर्माण होता है. केरेटिन प्रोटीन के कारण ही बाल या नाखून कुदरती रुप से बढ़ते हैं.
क्या है केराटिन हेयर ट्रीटमेंट
हमारे बाल सामान्य रूप से तभी बढ़ते हैं, जब बालों की जड़ों में केराटिन प्रोटीन का निर्माण सही ढंग से हो रहा हो. आधुनिक हेयर सैलूनों में कृत्रिम रुप से केराटिन को विकसित करके बालों को स्ट्रेट, मुलायम, घने, घुंघराले और लंबे किया जाने लगा हैं. उन्हें तरह-तरह के स्टाइल और शेप दिया जाने लगा है.
इन दिनों लड़कियों और महिलाओं के बीच केराटिन हेयर ट्रीटमेंट काफी पॉपुलर है. यह पूरी तरह से एक केमिकल ट्रीटमेंट है. इसमें फॉर्मल्डिहाइड, कंडीशनर और केराटिन से बालों को सीधा, नर्म और मुलायम बनाया जाता है. फॉर्मल्डिहाइड के उपयोग से बाल लंबे समय तक नर्म और मुलायम बने रहते हैं.
केराटिन बालों को मजबूत बनाता है. साथ ही बालों को झड़ने और टूटने से भी रोकता है. हालांकि केराटिन ट्रीटमेंट बालों को स्थायी रुप से सीधा और लंबा नहीं किया जा सकता है, फिर भी बालों की हेल्थ और ग्रोथ को मेंटेन करने के लिए हर चार महीने के बाद यह ट्रीटमेंट कराना चाहिए.
केराटिन ट्रीटमेंट की प्रक्रिया
सबसे पहले हेयर स्टाइलिस्ट आपके बालों में केराटिन हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट लगाते हैं. फिर इसे सुखाने के लिए फ्लैट आइरन से बालों को गर्म करते हैं. बालों की लंबाई के हिसाब से यह समय 90 मिनट या उससे ज्यादा हो सकता है.
इस ट्रीटमेंट का असर दो महीने तक रहता है. बालों के स्टाइल में बारिश में भींगने या हवा के तेज झोंके का भी कोई असर नहीं पड़ता. बाल मजबूत और सीधे हो जाते हैं. ट्रीटमेंट के तीन-चार दिन बाद सोडियम सल्फेट फ्री शैंपू से बाल धो सकती हैं, क्योंकि इसमें प्रयुक्त केमिकल सॉल्यूशंस का असर धीरे-धीरे होता है. इससे ट्रीटमेंट का असर दो महीने तक कायम रहता है.
सावधानी : केराटिन ट्रीटमेंट से तो बाल नहीं टूटते है, पर ट्रीटमेंट के बाद बालों को सुखाने के लिए जब फ्लैट आयरन से हीट दी जाती है, तो उनके टूटने का खतरा रहता है. केराटिन ट्रीटमेंट में चूंकि कई तरह के केमिकल्स का उपयोग होता है, इसलिए स्किन एलर्जी हो, तो करवाने से पहले त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह लेना न भूलें.
बालों के लिए है कितना सही
केराटिन ट्रीटमेंट विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जिनके बाल अधिक घुंघराले या हार्ड हैं. ज्यादातर मॉडल और हीरोइन अपने बालों को कई तरह के डिजाइन और लुक दिये जाने की वजह से इस ट्रीटमेंट को अपनाती हैं. वैसे नॉर्मल या सीधे बालवाली महिलाएं भी मॉडलिंग या पार्टी के लिए इस हेयर ट्रीटमेंट को अपना सकती हैं.
खर्च
काफी महंगा होता है. इसमें एक बार में 15 से 25 हजार रुपये तक खर्च हो जाते हैं.