Yellow Saree Designs For Saraswati Puja: बसंत पंचमी पर पहनें ये लेटेस्ट पीली साड़ियां,हर कोई करेगा आपकी तारीफ
Yellow Saree Designs For Saraswati Puja : इस बसंत पंचमी मां सरस्वती की पूजा के लिए पहनें ये लेटेस्ट और ट्रेंडी पीली साड़ियां. ऑर्गेंजा से लेकर सिल्क तक के टॉप डिजाइन्स जो आपको देंगे सबसे अलग और सुंदर लुक.
Yellow Saree Designs For Saraswati Puja: पूजा हो या पार्टियों महिलाएं सबसे खूबसूरत और अलग दिखना चाहती है. बसंत पंचमी का त्योहार बस आने वाला है और इसको लेकर अभी से महिलाओं की तैयारियां शुरु हो गई है.
हालांकि बात जब साड़ी पहनने की आती है तो समझ नहीं आता कौन सी डिजाइन और कैसी साड़ी हमें एक हटके लुक दे सकती है.अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो हम आपके लिये लायें हैं खास और नया कलेक्शन.
ऑर्गेंजा साड़ी (Yellow Organza Saree with Floral Border):आजकल की लड़कियों और यंग महिलाओं की पहली पसंद ऑर्गेंजा साड़ियां हैं. पीली ऑर्गेंजा साड़ी जिस पर गुलाबी या मल्टीकलर फूलों का बारीक बॉर्डर हो.यह बहुत हल्की होती है और कॉलेज या स्कूल के फंक्शन के लिए सबसे ज्यादा स्टाईलिश लुक देती है.
बनारसी सिल्क (Traditional Banarasi Yellow Silk Saree): अगर आप एक रॉयल और एथनिक लुक चाहती हैं तो बनारसी सिल्क का कोई मुकाबला नहीं है. मस्टर्ड येलो रंग पर गोल्डन जरी का काम और टेंपल बॉर्डर देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है.
शिफॉन और मिरर वर्क (Yellow Chiffon Saree with Mirror Work):अगर आप अपनी साड़ी में थोड़ी चमक और ग्लैमर चाहती हैं तो मिरर वर्क बेस्ट है. सादी पीली शिफॉन साड़ी जिसके बॉर्डर और ब्लाउज पर छोटे-छोटे असली कांच का काम हो.
Also Read : Yellow Bangles Designs For Basant Panchami: बसंत पंचमी पर हाथों में खनकाएं ये लेटेस्ट पीली चूड़ियां
Also Read : Latest Bangle Designs 2026:सोने के कंगन हुए पुराने,अब इन चूड़ी डिजाइन्स का है जलवा
