Spring Onion Sandwich: सर्दियों में बनाएं टेस्टी स्प्रिंग अनियन सैंडविच, खूब चाव से खाएंगे बच्चे
Spring Onion Sandwich: ब्रेकफास्ट में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो स्प्रिंग अनियन सैंडविच बढ़िया ऑप्शन है. इस टेस्टी डिश को घर के हर सदस्य चाव से खाएंगे.
Spring Onion Sandwich: जाड़े के मौसम में अक्सर लोगों को कुछ अलग खाने का मन करता रहता है. खासकर ब्रेकफास्ट में इस तरह के डिश को लेकर कंफ्यूजन हो जाता है. कई बार आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि जब ब्रेकफास्ट के लिए कोई नया डिश समझ में नहीं आता होगा. आज हम आपको एक शानदार रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं. जी हां स्प्रिंग अनियन सैंडविच सुबह के नाश्ते के लिए बहुत ही परफेक्ट डिश है. इसे आप बहुत झटपट बना कर सर्व कर सकते हैं. बच्चे के टिफिन के लिए भी यह बहुत बेस्ट ऑप्शन है. आईए अब इसकी सिंपल रेसिपी बताते हैं.
स्प्रिंग अनियन सैंडविच बनाने की सामग्री
- ब्रेड स्लाइस – 5 – 6
- आलू – 2 (उबले)
- स्प्रिंग अनियन – 1 कप
- मक्खन – 1 चम्मच
- जीरा – 1 चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- तेल – जरूरत अनुसार
- चाट मसाला – 1 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
- काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
- अजवाइन – आधा चम्मच
इसे भी पढ़ें: Sandwich Paratha Recipe: सुपरहिट सैंडविच पराठा खाकर बच्चे भी कहेंगे थैंक यू, ब्रेकफास्ट के लिए नोट करें रेसिपी
स्प्रिंग अनियन सैंडविच बनाने की विधि
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में तेल गर्म करके उसमें जीरा अजवाइन डालें.
- फिर इसमें आप स्प्रिंग अनियन और आलू डालकर मिक्स करें.
- इसके बाद आप सभी सूखे मसाले डालकर आलू पकाएं और गैस बंद करके आलू को थोड़ा ठंडा होने दें.
- इसके बाद आप ब्रेड में सैंडविच का फिलिंग डालें और ऊपर से बटर लगा दें.
- फिर आप सैंडविच को ग्रील कर दें.
- लीजिए आपका टेस्टी सैंडविच बनकर तैयार हो चुका है और आप इसे सर्व कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bombay Sandwich Recipe: ठंडी सुबह को एनर्जी भर देगा गरमा गरम स्वादिष्ट बॉम्बे सैंडविच
इसे भी पढ़ें: Coconut Malai Sandwich: मीठा खाने की डिमांड कर रहें हैं बच्चे तो कोकोनट मलाई सैंडविच है ना
